अमर उजाला के लखीमपुर संस्करण ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगवा दिए!!!


By Raja Chowdhury
अखबार कभी कभार ब्लंडर कर देते हैं. अमर उजाला के लखीमपुर संस्करण में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे छप गए हैं. खबर है कि लोगों ने पुलवामा हमले के खिलाफ जुलूस निकाला और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
पुलवामा गुस्से के चलते जुलूस में पाकिस्तान मुर्दाबाद के ही नारे लगेंगे, यह सबको पता है. लेकिन शायद किसी गल्ती की वजह से पाकिस्तान जिंदाबाद छप गया है. फिलहाल अमर उजाला में हुई भारी लापरवाही से उपजी इस खबर की खूब चर्चा हो रही है. 

PLEASE SUPPORT OUR INVESTIGATIONS BY YOUR VALUABLE DONATIONS ON  PayTM  8860469010

UPI- 8860469010@paytm

Comments