Skip to main content
While Safai Karmacharis striking for salaries, PM Obsessed with Photo Opportunities
By Raja Chowdhury
नगर निगम के सभी कर्मचारी संघ एकजुट होकर चरणबद्घ आंदोलन की घोषणा की है। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 25 फरवरी से
नगर निगम के सभी कर्मचारी संघ एकजुट होकर चरणबद्घ आंदोलन की घोषणा की है। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 25 फरवरी से काला बिल्ला लगा कर काम करने के साथ शुरुआत होगी। वहीं प्रदर्शन और सामूहिक अवकाश व कार्य बहिष्कार के बाद 7 मार्च से निगम के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। संयुक्त संघर्ष समिति के संयाेजक अशोक राय, संयोजक रमेश ओझा, सह संयोजक शंभू राय ने बताया, 23 फरवरी तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो तय कार्यक्रम के अनुसार आंदोलन होगा। नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें फरवरी के वेतन से सरकारी कर्मियों के समान 7वें वेतन आधार पर भुगतान, एसीपी, एमएसीपी, सेवा समायोजन आदि मांगें हैं।
Comments
Post a Comment